हरिद्वार | 17 जुलाई 2025, हर्षिता। श्रावण मास में चल रही भव्य कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार की बिजली व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है। जहां एक ओर लाखों शिवभक्त “बोल बम” के जयकारों के साथ शहर में उमड़े हैं, वहीं दूसरी ओर शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

🌩️ दिनभर ट्रिपिंग, रात में अंधेरा: शहर के कई इलाकों में बार-बार बिजली कटौती हो रही है। खासकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और कांवड़ मार्गों से सटे रिहायशी इलाकों में लोग भीषण गर्मी और उमस से परेशान हैं।
रात में लाइट गुल होने से बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

🗣️ स्थानीय निवासियों की नाराज़गी: स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ कांवड़ व्यवस्था पर ध्यान दे रहा है, लेकिन स्थायी निवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
“श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं, लेकिन हमारा जीवन भी तो महत्वपूर्ण है”, ऐसा कहना है देवपुरा क्षेत्र के निवासी राकेश शर्मा का।

🔧 बिजली विभाग की सफाई: बिजली विभाग का कहना है कि अतिरिक्त लोड और अस्थायी कनेक्शन की मांग के चलते आपूर्ति प्रभावित हो रही है। विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है कि सभी क्षेत्रों में सप्लाई सुचारू हो।

🙏 आमजन की मांग: लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कांवड़ यात्रा के साथ-साथ स्थानीय बुनियादी ज़रूरतों पर भी ध्यान दिया जाए ताकि किसी का भी जीवन अस्त-व्यस्त न हो।

By DTI