हरिद्वार,हर्षिता।आज 4 जुलाई 2021 मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष सेवादल के नेतृत्व में शिवलोक कॉलोनी रवि सेवा मिलन के तहत ध्वज वंदन किया गया महिला महानगर अध्यक्ष स्वाति शर्मा की अध्यक्षता में डिसिप्लिन इंचार्ज सत्यनारायण शर्मा ने ध्वज वंदन किया मधुकांत गिरी कांग्रेस सेवा दल में पदोन्नति पर उन्हें सेवादल का प्रदेश कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया उनका स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष ग्रामीण इलम चंद के सहयोग से और मंजू रानी प्रदेश उपाध्यक्ष के मौजूदगी में कार्यक्रम का संचालन किया गया

प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर जी ने पर अपनी बातों को साझा किया और कांग्रेस को मजबूती के ऊपर ध्यान देने के लिए कहा । वार्ड नंबर 16 की अनीता गुप्ता पार्षद प्रत्याशी ,आईटी सेल से आकाश बिरला ,जमशेद अली नोमान बब्बू मोहन गौरव जगदीप अस्वाल जिला अध्यक्ष सपना सिंह मौके पर मौजूद थी साथ में जावेद खान मीना आकाश बिट्टू सुनील कुमार काजल जमशेद अली ऋषि कांत गिरी शाहरुख नदीम फिरोज और जावेद आदि उपस्थित थे

By DTI