हरिद्वार,सोनू।हरिद्वार में राजलोक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगातार सराहनीय कार्यों किये जा रहे है। सोसाइटी द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर से लेकर जनहित के हर कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाती है। रविवार को रानीपुर विधायक अध्यक्ष और बृजमोहन सिंह राणा के सौजन्य से कोविड-19 की रोकथाम के लिए राजलोक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजलोक कॉलोनी स्थित डैम किडजी स्कूल में मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया।
कैंप बाबत जानकारी देते हुए सोसाइटी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कैंप में 300 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के टीके लगाए गए। कैंप में सोसायटी के सचिव प्रमोद कुमार, डैम किडजी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. चित्रा शर्मा, पीयूष कांत शर्मा, पवन चौहान, निशा कांत शुक्ला, राम ठाकुर, देवेश वर्मा, शशिकांत शुक्ला, वी.पी यादव, अनिल शर्मा, अनिल कुमार, संदीप शर्मा, राजेश शुक्ला ने विशेष सहयोग दिया। जनता में कोविड-19 के प्रति जागरूकता लाने के लिए तथा लोकहित में सोसाइटी द्वारा पहला कैंप लगाया गया है। अभियान के तहत आयोजित शिविर में 300 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर डैम किडजी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. चित्रा शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित है। इसलिए बिना किसी डर व अफवाहों पर यकीन न करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए।