हरिद्वार,हर्षिता। कनखल क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर व ननदोई पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। विवाहिता ने मायके जाकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। जिसके बाद संगम विहार थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कर मामला हरिद्वार भेजा गया। हरिद्वार के कनखल थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, विवाहिता ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर बताया कि 11 मई 2015 को उसकी शादी तरुण गुप्ता निवासी मोहन एन्कलेव, राजा गार्डन कनखल से हुई थी। पति ने अपने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाई। महिला ने आरोप लगाया कि पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था, विरोध करने पर पिटाई कर हाथ तोड़ दिया गया। आरोप लगाया कि पति ने ननदोई बृजेश से पैसे लेकर उसके साथ दुष्कर्म कराया। नौ अगस्त 2019 को ससुरालियों ने मिलकर उसके साथ हैवानियत करते हुए लज्जा भंग की और अश्लील वीडियो बनाई।
इसके बाद पति, ननदोई व ससुर ने दुष्कर्म किया। पति ने उसके बेटे की भी बेरहमी से पिटाई की। महिला ने पति के दिल्ली निवासी दोस्त पर भी नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया। एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि दिल्ली के संगम विहार थाने से भेजी गई जीरो एफआइआर के आधार पर विवाहिता के पति तरुण गुप्ता, ससुर राम बाबू गुप्ता, ननदोई बृजेश गुप्ता, ननद व सास निवासी मोहन एन्कलेव, कनखल, पति के दोस्त पंकज निवासी डीडीए फ्लैट, मदनगीर दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

By DTI