
देहरादून:हर्षिता उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीती रात से हो रही बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश के कारण इस बार देहरादून जिले में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. जैसे-जैसे नदियों को पानी उतर रहा है, तबाही का मंजर भी साफ दिख रहा है. देहरादून पुलिस-प्रशासन के अनुसार रात से लेकर भी बाढ़ और बारिश में 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शव पुलिस ने बरामद किए है. ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. क्योंकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है. वहीं पूरे प्रदेश 15 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है.
प्रेम नगर से पास आठ लोगों की मौत: देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को टोंस नदी के बीच में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार कई मजदूर फंस गए थे. सभी मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए थे. इस हादसे में पुलिस को अभी तक आठ लोगों के शव मिले है. मरने वालों में चार महिलाएं और चार पुरुष है. इसके अलावा भी अलग-अलग क्षेत्रों पांच लोग के शव बरामद हुए है.

इसी तरह DIT कॉलेज के पास दीवार गिरने से छात्र के लापता होने की सूचना थी. जिसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. एसडीआरएफ को छात्र का शव मिल चुका है. इसके बाद सहस्त्रधारा में तीन लोगों के बहाने की सूचना थी, जिनके शव भी मिल गए है. वहीं एक मजदूर की मौत बारिश के कारण मसूरी में भी हुई है.
देहरादून पुलिस के अनुसार जिले में अभी तक कुल 13 लोगों के शव मिले है. वहीं अभी भी कई जगहों से लोगों के लापता होने की खबरे है, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान मालदेवता और सहस्त्रधारा क्षेत्र में हुआ. यहां पर नदियों ने भयंकर तबाही मचाई है.
इसके अलावा शहर के बीचों-बीच से बहने वाली रिस्पना और बिंदाल नदी भी उफान पर है. नदी के आसपास बने घर खतरे की जद में है. बारिश के कारण देहरादून-हरिद्वार हाईवे भी नेपाली फार्म और डोईवाला के बीच क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा ऋषिकेश में भी इसी तरह के हालत बने हुए है. यहां भी गंगा और अन्य बरसाती नदियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. .
सीएम धामी ग्राउंड जीरो पर उतरे: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून शहर और आसपास के आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए.
पीएम मोदी ने फोन पर की बात: आपदा की इस घड़ी में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. दोनों ने सीएम धामी को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
15 की मौत, 900 बचाए गए: उत्तराखंड के कई जिलों में सोमवार से जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कुछ जिलों में मौतें भी हुई हैं और कुछ लोग लापता भी हुए हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून के मुताबिक प्राकृतिक आपदा के कारण देहरादून में 13 लोगों की मौत हुई. जबकि एक पिथौरागढ़ और एक व्यक्ति की मौत नैनीताल जिले में हुई है. वहीं लगभग 16 लोग अभी भी लापता है. जबकि लगभग 3 लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है. वहीं लगभग 900 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.
