रिखणीखाल प्रभु पाल सिंह रावत।माननीय मुख्यमंत्री महोदय, श्री पुष्कर सिंह धामी जी विषय, पौड़ी गढ़वाल जिला पंचायत की खुली लूट महोदय पहले तो जिला पंचायत ने आमसोड मैं ट्रक मालिकों से पैसे वसूलने के लिए ठेकेदारों को टेंडर दिए थे, जब इनके टेंडर पूरे हो गए खत्म हो गए तो अब पौड़ी जिला पंचायत ही खुद वसूली करने लगी जबकि मोदी जी ने बोला है, एक देश एक टैक्स तो यह ट्रक मालिकों से अवैध वसूली क्यों हो रही है, आखिर यह पैसा कहां जाता है, और इन पैसों से क्या कार्य किए जाते हैं।
, उत्तराखंड देव भूमि की सड़कों की हालत तो आप देखी रहे होंगे मेरे को तो लगता है, पौड़ी जिला पंचायत ने पैसे कमाने का धंधा ही बना रखा है, माननीय मुख्यमंत्री जी आप एक युवा मुख्यमंत्री जी हैं, और हम युवा और ट्रक मालिकों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं,आप उत्तराखंड देवभूमि में गलत काम नहीं होने देंगे, माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी आपसे हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन है, आप इस अवैध वसूली को बंद करा दीजिए,,, हम आपके बहुत आभारी रहेंगे, अरविंद नेगी उर्फ लिटिल जहरी खाल ब्लॉक प्रभारी भैरव सेना