ऋषिकेश,मनीष वर्मा।बिजली की बढती दरों व अनियमित बिजली कटौती से त्रस्त प्रदेश भर के हजारों आप कार्य कर्ताओं ने कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व मे आज मुख्यमंत्री आवास कूच कर घेराव किया । मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले ही सरकार द्वारा प्रदर्शन कारियों को रोकने के लिये भारी पुलिस बल तैनात कर चार लेयर मे बैरिकैंटिंग कर रोकने का प्रयास किया गया !

यमकेश्वर विधान सभा से आप कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुये जनता की आवाज बुलंद करने यमकेश्वर से सैकडों आप कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य मंत्री आवास की ओर आगे बढ रहे पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट को रोकने के लिये पुलिस ने उन पर लाठी भांजने का प्रयास किया ।भारी पुलिस बल की चाक चौबंदी के वावजूद भी पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे व भारी पुलिस बल को धता बताते हुये सुदेश भट्ट जनता की मांग को लेकर हजारों की तादाद मे पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच से अकेले ही मुख्यमंत्री आवास मे कुदने के प्रयास मे गेट फांदने के प्रयास मे ऊपर चढ गये । जिससे पुलिस बल के हाथ पांव फूल गये ।

सुदेश भट्ट को भारी संख्या मे पुलिस बल द्वारा जोर जबरदस्ती व धक्का मुक्की करते हुये गेट से नीचे गिरा दिया गया जिससे उनको हल्की चोटें आयी हैं व कर्नल कोठियाल के साथ
सुदेश भट्ट व सैकडों आप कार्य कर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया !
आप नेता सुदेश भट्ट ने बताया कि प्रदेश की बेलगाम भाजपा सरकार द्वारा निरंतर जनता की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है । आज प्रदेश का आम आदमी मूलभूत समस्याओं से त्रस्त है व सरकार कुम्भ कर्णी नींद मे सोयी पडी है! उपभोक्ताओं को धामी सरकार की सौ युनिट मुप्त बिजली की घोषंणा को सुदेश भट्ट ने चुनावी जुमला करार देते हुये बताया कि डबल ईंजन की पूर्ण बहुमत की जिस सरकार को साढे चार साल बाद तीसरे मुख्य मंत्री बदलने के बाद जनता की समस्या दिख रही हो उस सरकार से प्रदेश हित की कल्पना करना सिर्फ ओर सिर्फ चुनावी घोषंणा मात्र है !यमकेश्वर से आशीस अमोली, मदन भट्ट, आयूष कुकरेती, राजेंद्र नेगी, दिनेश, गणेश, सोम प्रकाश, सुरज रावत, संजय सिंह, मोहित जुगलान, रमन, शुभम, रावत,सहित अलग अलग गांवों के सैकडो आप कार्य कर्ता उपस्थित थे ।

By DTI