हरिद्वार,हर्षिता। हर की पौड़ी क्षेत्र में हुड़दंग व मादक पदार्थों का सेवन आदि करने की सूचना पर श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 09. 07.2021 पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राजेश शाह के नेतृत्व में हर की पौड़ी क्षेत्र मैं हुड़दंग कर रहे कुल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
जिन्हें आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, साथ ही हमारी जनता की व्यक्तियों से भी अपील है की धार्मिक स्थल पर सदाचरण का व्यवहार करें यदि कोई अन्य व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है तो इस संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस द्वारा ऐसे अवांछनीय व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी:-
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पता:-
1- रवि पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम समलाना, थाना सापला, जिला रोहतक, हरियाणा
2- प्रतीक पुत्र रामधारी निवासी उपरोक्त
3- दिनेश पुत्र ईश्वर निवासी उपरोक्त
4- सुरेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त
5- अंकुर बिरला पुत्र असीम कुमार निवासी दिनेशपुरी थाना शिमलापुरी लुधियाना पंजाब
6- शिवम पुत्र राकेश कुमार निवासी मुर्गी फार्म रायवाला देहरादून
7- तरुण पुत्र जितेंद्र निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली
8-मनीष पुत्र मनोहर लाल निवासी उपरोक्त
9- यीशु पुत्र राजीव मल्होत्रा निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली
10- हिमांशु पुत्र दिनेश कुमार निवासी उपरोक्त
11-एकांत शर्मा पुत्र बाली शर्मा निवासी गुड़गांव हरियाणा
12- सोनू पुत्र बैजनाथ निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार
13- चंदन पुत्र नरसिंह निवासी चित्रा टॉकीज हरिद्वार
पुलिस टीम:-
1:- श्री राजेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
2:- उ0नि0अरविंद रतूड़ी प्रभारी चौकी हर की पैड़ी
3:-उ0 नि0 राजेंद्र शाह
4-:- आरक्षी रवि पंत
5:- आरक्षी अशोक
6:- आरक्षी राजपाल
7:- आरक्षी मानसिंह
8:- आरक्षी रामचंद्र