हरिद्वार,हर्षिता।ज्वेलरी लूट खुलासे पर समस्त पुलिस टीम बधाई की पात्र, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हरिद्वार के समस्त बाजारों में हाईटेक कैमरों की व्यवस्था के साथ सराफा बाजारों में पुलिस बूथ की आवश्यकता – सुनील सेठी। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने ज्वेलरी लूट पर खुलासा होने माल बरामद होने पर खुलासे में शामिल समस्त पुलिस टीम को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसी पुनरावृति रोकने के लिए सुरक्षात्मक सभी मुख्य बाजारों को हाईटेक कैमरों से लैस करवाये जाने की मांग की। जिसकी समस्त रिकार्डिंग देखरेख सिस्टम पुलिस विभाग के पास रहे साथ ही मुख्य रूप से सराफा व्यापारियों के लिए विशेष सुरक्षा के साथ व्यपारियो को भी सतर्कता के लिए बैठक कर उन्हें सुझाव दिए जाएं । होटल धर्मशालाओं की समय समय पर चेकिंग हो मुख्य बाजारों विशेषकर सराफा व्यापारियों के पास पुलिस बूथ बनाये जाए। सेठी ने हरिद्वार के समस्त व्यपारियो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से फैली बेरोजगारी से आगे भी ऐसी घटनाएं घटित हो सकती है उसके लिए सभी को स्वयं अपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण सतर्क रहने की जरूरत है आस पास के बंद पड़े कैमरों को ठीक करवाये जाने की आवाश्यकता है एवं असमाजिक तत्वों की जानकारी मालूम होते ही तुरन्त पुलिस को सूचित किया जाए।

By DTI