रुड़की,इमरान देशभक्त।प्रेस क्लब रुड़की(रजि.) की हुई बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया,जिसमें अध्यक्ष दीपक शर्मा, महासचिव अनिल सैनी, उपाध्यक्ष अली खान,कोषाध्यक्ष सुभाष सक्सेना,सचिव बबलू सैनी व निदेशक योगराज पाल आदि का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।श्री सत्यनारायण मंदिर सभागार में हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि चुने गए नए पदाधिकारी पत्रकारों के कल्याण के लिए कार्य करते हुए समाज में पत्रकारिता के उच्च आदर्श को स्थापित करेंगे,साथ ही संगठन को मजबूत करने का कार्य भी करेंगें।

अध्यक्षता करते हुए पत्रकार एनए पुंडीर ने कहा कि भले ही आज पत्रकारिता पर व्यावसायिकता हावी हुई है,किंतु समाज हित में मिशनरी पत्रकारिता जरूरी है।वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया।नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।पत्रकार संदीप तोमर के संचालन में हुई बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,तपन सुशील,अनिल पुंडीर आदि ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर सुरेंद्र वर्मा,रियाज पुंडीर,अविनाश कश्यप,मोनू शर्मा,रियाज कुरैशी,मदन श्रीवास्तव,टीना शर्मा,हर्ष हसीन, तोसेंद्र पाल,अमित शर्मा,दीपक अरोड़ा,अमित सैनी,मुकेश रावत,राहुल सक्सेना,शिवम कश्यप,हेमंत तरानियां,मनोज जुयाल,विनीत त्यागी,ब्रह्मानंद चौधरी,अरुण कुमार,आयुष गुप्ता,अश्वनी उपाध्याय,पीयूष शर्मा,निर्मित सिंह नेगी,मनीष शर्मा,अनूप सैनी,पुनीत सिंह रोहिल्ला,सै.नफीस उल हसन,शशांक सिंघल आदि पत्रकार मौजूद रहे।

By DTI