रुड़की,इमरान देशभक्त।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक घर को आवास देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जो वादा किया गया था,उस वादे को कोविड-19 के चलते कुछ समय तक स्थगित किया गया,परंतु उस वादे को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता और उसके तत्वाधान में राज्य सरकार द्वारा अब जगह-जगह पर दोबारा से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कैंप लगाए गए हैं,जिसमें जो पुराने आवेदन कर्ता हैं उन आवेदन कर्ताओं को अपना सहमति पत्र और शपथ पत्र देना अनिवार्य है।इसके अतिरिक्त जो अन्य नए लाभार्थी हैं उन सभी को नए फार्म भरने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।इस श्रंखला को आगे बढ़ाने का कार्य रुड़की के मेयर गौरव गोयल द्वारा अपने राजपुताना स्थित कैंप कार्यालय से इसकी शुरुआत की गई है।मेयर गौरव गोयल द्वारा अपनी जनता के हित में इस प्रकार के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं,इसके अंतर्गत उनके द्वारा जनसेवा केंद्र भी खोला गया है,जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि अंतर्गत दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन,वर्द्धवस्था पेंशन,किसान पेंशन,आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन, मुख्यमंत्री उपकरण वितरण योजना आदि योजना सम्मलित हैं,जिनका लाभ उठाया जा सकता है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार आवास निधि को आगे बढ़ाने और इस को अंतिम रूप देने के लिए वचनबद्ध है तथा शीघ्र ही जितने लोगों के सहमति पत्र और नए लाभार्थियों के फॉर्म भरे जा रहे हैं उन सभी को जल्दी इसका लाभ मिलेगा।