पौड़ी,कोटद्वार/डीटी आई न्यूज़।थाना स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत बनाने और शिकायतकर्ता की थाने तक पहुँच को सुगम बनाने हेतु प्रदेश के प्रत्येक थानों पर “महिला हेल्प डेस्क” स्थापित किए गए हैं। पौड़ी गढ़वाल में महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने हेतु महिला हेल्प डेस्क पौड़ी/कोटद्वार/महिला थाना श्रीनगर को स्कूटी प्रदान की गयी हैं।