टिहरी,नवीन शर्मा

  *उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज दिनांक १९.०८.२०२१ को जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा सदभावना दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाईन, सभी थाना/चौकियों तथा सभी शाखाओं में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

   *जिसमें सभी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकियों तथा शाखाओं  में उपस्थित सभी कर्मियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिये कार्य करने व बिना हिंसा का सहारा लिये सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलायी गयी।* 

   *इस अवसर पर पुलिस कार्यालय नई टिहरी में एसएसपी महोदया के निर्देशन में श्री राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी।

Follow us- https://facebook.com/tehrigarhwalpolice

By DTI