टिहरी,नवीन शर्मा।जनपद टिहरी गढ़वाल में श्रीमती तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में दिनांक 18/08/2021 को अवैध नशे के विरुद्ध अभियान में टिहरी पुलिस द्वारा की छापेमारी में तीन व्यक्ति गिरफ्तार। सभी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत।

➡️प्रथम प्रकरण

चौकी आगराखाल, थाना नरेन्द्र नगर, टि0ग0

अभियुक्त- वीर सिंह पुत्र दान सिंह निवासी चिलकोटी, चम्बा हॉल दुकान भिंनु, आगराखल, नरेन्द्र नगर, टिहरी गढ़वाल।

पुलिस टीम-
1- आरक्षी मुकेश पुरी आगरा खाल, नरेंद्र नगर, टि0 ग0।

2-होमगार्ड हुकुम सिंह आगराखाल, नरेंद्र नगर, टि0 ग0।

द्वितीय प्रकरण

थाना- थत्यूड़, टि0ग0

अभियुक्त- सुनील पुत्र महिमानंद शाह निवासी ग्राम सीर्ष, उम्र 22 वर्ष, थाना थत्यूड़, जिला टिहरी गढवाल।

पुलिस टीम

1 उ0नि0 अंशुल अग्रवाल, थाना थत्यूड़, टि0ग0।
2.हे.का.प्रो.08यशवंत सिह, थाना थत्यूड़, टि0ग0।
3.का0 56 सिकंदर तोमर , थाना थत्यूड़, टि0ग0।

4.म.का.92 बबीता, थाना थत्यूड़, टि0ग0।

तृतीय प्रकरण

कोतवाली- नई टिहरी, टि0ग0

अभियुक्त- गणेश डोभाल पुत्र स्व0 श्री मनोहर लाल डोभाल, ग्राम थान, पट्टी बमुण्ड, पोस्ट साबली, थाना चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र 42।

पुलिस टीम-

1 का0 74 पदम सिंह,कोतवाली नई टिहरी, टि0ग0।
2 का0 143 अनिल चौहान,कोतवाली नई टिहरी, टि0ग0।

Follow us- https://facebook.com/tehrigarhwalpolice

By DTI