जनपद चमोली ,नवीन शर्मा।रामपुर कुनिगाड़ निवासी दीपक (काल्पनिक नाम) द्वारा चौकी मेहलचौरी पर सूचना दी गयी कि उनकी माँ घर से झगड़ा करके यह कहकर मेहलचौरी की ओर चली गई कि कर्णप्रयाग संगम से कूदकर आत्महत्या कर लूंगी ।
सूचना पर तत्काल SOG से उक्त महिला की लोकेशन प्राप्त की तो टावर लोकेशन कर्णप्रयाग की मिली, जिस पर थाना कर्णप्रयाग पुलिस को अवगत कराया गया,जहाँ कानि. अंकित द्वारा कड़ी मेहनत कर अलकनंदा पिंडर नदी के दोनों ओर सभी संभावित स्थानों पर खोज बीन कर उक्त महिला को बस अड्डे के पास एक सुनसान स्थान से तलाश कर समझा बुझाकर नदी में कूदने से बचाया तथा परिजनों के कर्णप्रयाग पहुंचने पर परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा जनपद पुलिस तथा उक्त कांस्टेबल का आभार प्रकट किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय द्वारा कानि.अंकित को सम्मानित करने की घोषणा की है।