( परविंदर कौर )पंजाब मे व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा बड़े स्तर पर आई.ए.एस आइपीएस पीसीएस व पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर रहे सुखचैन सिंह को अब जालंधर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है वही आईएएस जसप्रीत सिंह को आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी का कार्यभार सौंपा गया है
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) 2014 बैंच के अधिकारी जसप्रीत सिंह जालंधर में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) के तौर पर पद पर है

वही अब जसप्रीत सिंह, को आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला रजिस्टर के पद पर नियुक्त किया गया है आपको बता दें कि आई .ए.एस 2014 बैच के ऑफिसर जसप्रीत सिंह जो कि पहले अतिरिक्त सचिव ख़ुराक और सिविल स्पलाईज़ विभाग के तौर पर सेवाएं निभा चुके है, हाल ही में राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जालंधर के तौर पर ट्रांसफर किया गया था
उनकी तरफ से पंजाब सरकार के प्रमुख प्रोग्रामों जैसे महात्मा गांधी सरबत विकास योजना (एम.जी.एस.वी.वाई.), घर -घर रोज़गार मिशन, स्मार्ट विलेज कैम्पेंन और अन्य को प्रभावशाली ढंग से लागू करने पर ज़ोर दिया गया

By DTI