हरिद्वार,हर्षिता।हरिद्वार में अस्पताल निर्माण की मांग ने अब इस कदर आग पकड़ ली है की इस मांग को जिले सहित जिले के बाहर से भी कई सामाजिक संगठनों का सहयोग और समर्थन मिल रहा है।
नैवी ग्राम साहिया से सामाजिक संस्था ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजते हुए अस्पताल निर्माण में हो रही देरी के कारणों पर ध्यान आकर्षित करवाते हुए जल्द से जल्द अस्पताल निर्माण की मांग की है।
देहरादून के विप्र सेवा समाज वेलफेयर ट्रस्ट ने हरिद्वार जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र भेज अस्पताल निर्माण कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मानोज निषाद और उनकी टीम का समर्थन करने, जल्द से जल्द अस्पताल बनाये जाने और उसमे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पत्र भेजा है। क्षेत्रीय कार्यकर्ता कपिल शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी हृदव्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। दुख की बात है कि इतने वर्षों से की जा रही मांग पर किसी ने ध्यान नही दिया। उन्ह9ने बताया कि यदि इसके लिए उन्हें आंदोलन भी करना पड़ेगा तो वह पीछे नही हटेंगे। बताया कि मामले को लेकर जल्द ही उच्च स्तर के अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। अस्पताल निर्माण की मांग को ठंडे बस्ते में नही डालने दिया जाएगा।
