हरिद्वार,हर्षिता।सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए हरिद्वार विधानसभा प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि कांग्रेस ने अपना सदस्यता अभियान तेजी से शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत पार्टी के सक्रिय पदाधिकारियों व विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशीयों द्वारा प्रत्येक बूथ में जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जाएगा तथा सदस्य बनाया जाएगा।
उन्होने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी के आदेशानुसार प्रत्येक बूथ में पुराने कार्यकर्ताओं के माध्यम से नए लोगों युवाओं व महिलाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जाएगा तथा उन्हें आगे लाया जाएगा।
इस सदस्यता महाभियान के अंतर्गत 31 अक्टूबर 2021 तक प्रति विधानसभा 20,000 सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सुमित तिवारी ने बताया कि सदस्यता की रसीद बुक रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय से दी जाएंगी। जिन्हें भरने के बाद सदस्यता शुल्क के साथ वापस जमा करना होगा।