देहरादून।सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नामांकन रद्द हो गया। उम्मीदवार का नाम उत्तराखंड निर्वाचन नामावली में नहीं होने के कारण नामांकन रद्द किया गया, जबकि अन्य सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। सल्ट उपचुनाव के लिए अब सात प्रत्याशी मैदान में हैं।सल्ट विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि पर कांग्रेस, भाजपा समेत कुल आठ दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इनमें एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ है।
रिटर्निंग ऑफिसर राहुल साह ने बताया कि उक्रांद के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का उत्तराखंड निर्वाचन नामावली में कहीं नाम दर्ज नहीं था। इस कारण उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है। अन्य सभी सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं
अब भाजपा से महेश जीना, कांग्रेस से गंगा पंचोली, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के जगदीश चंद्र, पीपीआई डेमोक्रेटिव पार्टी के नंदकिशोर, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह कंडारी, सर्वजन स्वराज पार्टी के शिव सिंह रावत और निर्दलीय पान सिंह प्रत्याशी मैदान पर हैं।