देहरादून डीटीआई न्यूज़। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद उनकी पत्नी रश्मि रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। सीएम के चिकित्सक डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि सुखी खांसीकी शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को 24 घंटे में 293 संक्रमित मिले हैं। वहीं, चार मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1800 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 100411 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 11061 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं,  देहरादून जिले में सबसे अधिक 171 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 70, नैनीताल में 21, उधम सिंहनगर में 16,  बागेश्वर और उत्तरकाशी में एक-एक, चमोली पिथौरागढ़ और टिहरी में दो-दो , पौड़ी में सात संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा, चंपावत और रुद्रप्रयाग में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। 

By DTI