हरिद्वार हर्षिता।आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष फिल्ड मार्शल दिवाकर भट्ट हरिद्वार के इंद्रा भोजनालय स्थित धरना स्थल पर गए जहां 300 सत्यम आटो कम्पनी के कर्मचारी जो 19 दिन से अपने परिजनों के साथ अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है ।
दिवाकर भट्ट जी ने कहा इस प्रदेश में लगातार कर्मचारियों का बहुत शोषण हो रहा है कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जा रहा है जिसमें इस सरकार का रवैया कर्मचारियों के प्रति बहुत उदासीन हैं जिसकी हम घोर निंदा करते हैं इस कोरोना काल में अगर इनके साथ कोई घटना घटती है तो उसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इन कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाए उक्रांद कर्मचारियों को पूरा समर्थन देता है।
समर्थन में जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित, केंद्रीय महामंत्री चौधरी बृजबीर सिंह, मनोज कुमार,धर्मेंद्र यादव, कमल राणा, बृजेश खुराना,अशोक चौहान, विमल सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया ।