हरिद्वार। हर्षिता हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप की बजरीवाला बस्ती में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की चार टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बजरीवाला बस्ती में दस दिन पहले भी भीषण आग लगी थी, जिससे 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी। आज फिर बस्ती की कुछ झोपड़ियों में आग लग गई है। सीएफओ नरेंद्र कुंवर ने बताया कि आग बुझाने का कार्य चल रहा है।

By DTI