हरिद्वार गगन नामदेव। हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के आज मंगलवार को ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हवन पूजन कर कांग्रेस की सह प्रदेश प्रभारी दीपिका पांडे, मेयर अनिता शर्मा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने किया।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर कांग्रेस की सह प्रदेश प्रभारी दीपिका पांडेय ने कहा कि कांग्रेस चार धाम चार काम लेकर चुनाव मैदान में उतरी है।

भाजपा की डबल इंजन की सरकार से प्रदेश की जनता परेशान आ चुकी है। जनता को निजात दिलाने का काम कांग्रेस करेगी। आज हरिद्वार में पहला चुनावी कार्यालय का शुभारंभ कर दिया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है। हरिद्वार में लगातार नशा बढ़ता जा रहा है। जनता ने आशीर्वाद दिया तो कांग्रेस की सरकार बनने पर महंगाई को कम करने और नशे को जड़ से समाप्त करने का काम किया जायेगा। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई सोच और विचारधारा की है। विधानसभा चुनाव में सतपाल ब्रह्मचारी को भारी मतों के साथ विजयी बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ सब मिलकर कार्य करेंगे।

मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि आज जनता गैस, पेट्रोल और तमाम बढ़ती महंगाई के साथ ही स्मैक से परेशान है। युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है। हरिद्वार की जनता केवल और केवल कांग्रेस की तरफ देख रही है। हमें पांच साल का नही 20 साल का बदला लेना है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार से आज जनता पूरी तरह त्रस्त आ चुकी है। इस अवसर पर सभी कांग्रेस पार्टी के पार्षद व कार्यकर्ताओं ने एक सुर में सतपाल ब्रह्मचारी को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया !

By DTI