हरिद्वार आईटीआई न्यूज़,टोल टैक्स को लेकर भाजपा नेता और टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच झगड़ा हो गया। नौबत गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई। भाजपा नेता के समर्थकों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की। इससे काफी देर तक काम काज ठप रहा। झगड़े में दोनों तरफ से मामूली चोट आई हैं। देर रात तक दोनों पक्ष मेडिकल कराते हुए एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी में थे।

पुलिस के मुताबिक, बहादराबाद के ग्राम बौंगला निवासी मयूर चौहान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हैं। अपने साथियों के साथ रुड़की की ओर से अपने गांव आत्मलपुर बोंगला लौट रहे थे। टोल प्लाजा पर उनसे टोल मांगा गया। मयूर चौहान का कहना था कि टोल प्लाजा के 15 किलोमीटर क्षेत्र में टैक्स में छूट दी गई है। मयूर चौहान ने अपना आधार कार्ड दिखाते हुए टोल टैक्स देने से मना किया। आरोप है कि टोल प्लाजा कर्मियों ने इसके बावजूद टैक्स मांगा। इस बात को लेकर भाजपा नेता और कर्मियों के बीच में कहासुनी हो गई। आरोप है कि टोल कर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गए। झगड़े की सूचना गांव बौंगला पहुंचते ही काफी संख्या में युवक टोल प्लाजा पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए समर्थकों ने शीशे के केबिन और कंपयूटर तोड़ डाले। टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। टोल प्लाजा कर्मियों का आरोप है कि युवकों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। जिससे काफी देर तक उनका काम बंद रहा। वहीं, कार्यवाहक थाना प्रभारी रणजीत तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं आई है। उन्होंने बताया कि हंगामा कर रहे युवकों ने टोल प्लाजा के कार्यालय को क्षति पहुंचाकर तोड़फोड़ की है।

By DTI