हरिद्वार,हर्षिता।कनखल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दो की मुहिम रंग ला रही है जिले में नोडल अधिकारी सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में चल रही इस मुहिम के अंतर्गत सोमवार को कनखल थाने के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय 16 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें वक्ताओं ने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान तय किया कि हर व्यक्ति अपने आसपास रहने वाले ऐसे लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित करेगा जो अभी तक शिक्षा से वंचित हैं जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने सभी से बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने की अपील की उन्होंने कहा कि हम किसी भी बच्चे को कोई भी सुख सुविधा उपलब्ध करा दें वह उसका जीवन नहीं बदल सकते लेकिन शिक्षा एक ऐसी चीज है जो अभाव के बावजूद मनुष्य के जीवन में सफलता की रोशनी भर देती है इसीलिए बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना बेहद जरूरी है

कार्यक्रम में पुलिस इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने डीजीपी अशोक कुमार की मुहिम के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि जनता के सहयोग से ही इस मुहिम को सिरे चढ़ाया जा सकता है। विद्यालय की प्रधान अध्यापिका गीतांजलि शर्मा, अर्थ शर्मा, नितिन, अमीषा पोखरियाल, शादाब, कनखल के कोतवाल  कमल कुमार लुंठी, प्रशांत कुमार  और ज्वालापुर कोतवाली की एसआई प्रीति गवाड़ी ,एवम् एसआई राजेंद्र रावत जी ने व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के पदाधिकारियों जो कि इस मुहिम के सदस्य भी है । सभी ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

By DTI