हरिद्वार गगन नामदेव आज दिनांक 31जनवरी को प्रातः करीब 5:45 बजे के लगभग श्रीमती कमलेश पत्नी जितेंद्र निवासी हिमाचल प्रदेश अपने परिचित के साथ थाना कोतवाली नगर हरिद्वार आई उनके द्वारा बताया गया कि हम गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे ऑटो से हरकी पैड़ी जा रहे थे । ऑटो चालक ने हमको हरकीपौडी के निकट पुरोहित लॉज, मोड़ पर उतारा हम लोग जल्दी जल्दी अपना बैग ऑटो में छोड़कर स्नान करने हर की पैड़ी चले गए जब स्नान करने के लिए कपड़े निकालने के लिए बैग देखा तो पता चला कि बैंग को ऑटो में ही छोड़ दिया गया ।

हम जल्दी में ऑटो का नंबर भी नहीं देख पाए हमें ऑटो का नंबर भी ज्ञात नहीं है और पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि बैग में चार सोने के कंगन, 20000/-₹ नगद, एक मोबाइल व कपड़े आदि थे इस पर थाना पुलिस द्वारा तत्कालीन कार्रवाई करते हुए उक्त बैग की तलाश हेतु चौकी हरकी पैड़ी को अवगत कराकर ऑटो की तलाश करते हुए ऑटो अध्यक्ष से संपर्क कर एवं सीसीटीवी फुटेज देखते हुए ऑटो को तलाश कर महिला के बैग को बरामद कर समस्त सामान को महिला को सुपुर्द किया गया ।
अपना सारा सामान पाकर महिला उसके परिजन काफी प्रसन्न हुए और उनके द्वारा हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद करते हुए हरिद्वार पुलिस की काफी प्रशंसा की गई समान बरामद करने वाली पुलिस टीम में मुख्य भूमिका हरकीपौडी चौकी पर तैनात कांस्टेबल मुकेश डिमरी व विनोद रावत की रही व उनके साथ कांस्टेबल अनिल राणा,सुरेंद्र व महिला कॉन्स्टेबल ममता कुकरेती,अनीता थापा आदि मौजूद रहे !
