हरिद्वार गगन नामदेव हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी चुनाव प्रचार के दौरान अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं कांग्रेस से टिकट फाइनल होने के बाद चुनाव प्रचार को निकले सतपाल ब्रह्मचारी के विरोधी खुलकर तो सामने नहीं आ रहे हैं परंतु उनका सहयोग करने को भी आगे नहीं आ रहे हैं। आलम यह हो गया है कि पुराने कांग्रेसी दिग्गजों ने भी ब्रह्मचारी से किनारा कर लिया है और कांग्रेस से जुड़े संत भी अभी तक सतपाल ब्रह्मचारी के साथ खड़े नजर नहीं आए हैं।
ब्रह्मचारी अकेले ही लगभग आधा दर्जन युवाओं के साथ प्रचार प्रसार कर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक का किला भेदने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर संत समाज भी इस बार चुनाव को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। और खुलकर किसी के भी समर्थन में सामने नहीं आ रहा है एक लंबे अरसे से हरिद्वार नगर की सीट पर अपनी पकड़ बनाए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जैसे प्रभावशाली नेता के सामने सतपाल ब्रह्मचारी का चुनाव जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है
क्योंकि पोस्टर बैनर के जरिए हरिद्वार नगर विधानसभा सीट से अपनी ताल ठोकने वाले कांग्रेस के बड़े नेता, पदाधिकारी व प्रवक्ता भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं वही आप प्रत्याशी संजय सैनी के मैदान में उतरने से भी मुकाबला रोमांचक हो गया है केजरीवाल द्वारा किए गए वादे इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकते हैं अब देखना यह होगा कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आते आते प्रचार का वक्त कम होगा वैसे वैसे कांग्रेस पार्टी के कौन बड़े चेहरे अपनी पार्टी के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में सामने आते हैं।
