हरिद्वार,हर्षिता।एसटीएफ देहरादून की टीम द्वारा स्मैक तस्करी में पकड़े गए दो सिपाहियों के बाद अब ज्वालापुर कोतवाल भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। अब ज्वालापुर के नए कोतवाल चंद्रर चंद्राकर नथानी होंगे

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एसटीएफ देहरादून की टीम द्वारा तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।
इसके साथ ही ज्वालापुर कोतवाली में तैनात सिपाही अमजद व जिले के नारकोटिक्स सेल में तैनात सिपाही रईस राजा को भी तस्करों को संरक्षण देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
शुक्रवार की रात इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, जिसके चलते शनिवार को ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी को भी इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है

पुलिस संरक्षण में चल रहा था गैंग 

गैंग लीटर सत्तार ने बताया कि उनका पूरा धंधा ज्वालापुर थाने में तैनात सिपाही अमजद अैर एंटी ड्रग्स फोर्स में तैनात सिपाही रईस राजा के संरक्षण में चलता था। जब भी थाना स्तर से कोई कार्रवाई होती। अमजद उन्हें सूचना देता था, जबकि जब भी एसटीएफ की कोई कार्रवाई होती थी तो एंटी ड्रग्स फोर्स में तैनात रईस राजा सूचना दे देता था। इसके लिए दोनों सिपाहियों को अच्छी-खासी रकम दी जाती थी।

By DTI