हरिद्वार हर्षिता। विवाह शादी में धोखेबाजी का मामला आजकल आम देखने को मिलता है कहीं लड़की लड़के से धोखाधड़ी करती है और कहीं लड़का लड़की से ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के ज्वालापुर में देखने को मिला है जहां सुरक्षा बल के दरोगा द्वारा सीमा सुरक्षा बल की महिला दरोगा से शादी करने में धोखेबाजी सामने आई ।प्राप्त जानकारी अनुसार ज्वालापुर निवासी एक महिला दरोगा से शादी करने के लिए बारात लेकर आ रहा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का दरोगा शादीशुदा निकला। महिला दरोगा को धोखा देकर आरोपी दरोगा दूसरा विवाह कर रहा था। शादीशुदा होने का पता चलते ही महिला दरोगा के पिता ने ज्वालापुर कोतवाली में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ज्वालापुर निवासी महिला दरोगा की शादी के दिन ही अपने होने वाले पति के शादीशुदा होने का पता चला। इसका पता चलते ही महिला ने शादी तोड़ दी और पुलिस में शिकायत की। पिता की शिकायत में आरोप लगाया है कि धोखाधड़ी कर यूपी रामपुर निवासी मनोज पुत्र बुद्धाराम उनकी बेटी से विवाह कर रहा था। मनोज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में बताया जा रहा है। जबकि युवती सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में है। आरोपी दरोगा मनोज की 2013 में ही पहले शादी हो रखी है और उनका एक बेटा भी है। बीते शनिवार को दोनों का विवाह होना था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

By DTI