हर्षिता,हरिद्वार : कनखल थाने की पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की चारों घटनाओं का पर्दाफाश किया है। उसके कब्जे से कनखल क्षेत्र से चुराई गई चार बाइकें भी बरामद हुई हैं। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

रविवार को सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने कनखल थाने में पत्रकार वार्ता कर की। बताया कि शनिवार रात जगजीतपुर चौकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी पुलिस टीम के साथ माया विहार तिराहे पर चेकिग कर रहे थे। इस बीच एक युवक बिना नंबर की बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह बचने के लिए भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। उसने अपना नाम अंशुल निवासी धनपुरा पथरी बताया। बाइक के कागज मांगने पर वह बगले झांकने लगा। शक होने पर उसे पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की गई। तब उसने स्वीकार किया कि उसने कनखल से बाइक चुराई थी। उसने बताया कि अपने साथी आदेश निवासी घिस्सुपुरा के साथ मिलकर बाइक चोरी की चार घटनाओं को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जगजीतपुर क्षेत्र से ही झाड़ी में छिपाई गई तीन अन्य बाइकें बरामद कर ली। एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि दोनों आरोपित महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे। फरार आदेश की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसएसआइ राजेंद्र सिंह रावत, उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी, आरक्षी हरेंद्र रमोला, रविद्र तोमर, जयपाल सिंह व दीवान सिंह मौजूद रहे

कुंभ मेले के प्रबंधों को लेकर भड़के होटल कारोबारी,दीपक रावत को करी हटाने की मांग

By DTI