हरिद्वार, हर्षिता।चारधाम यात्रा मॉक ड्रिल आज दूरभाष के माध्यम से लगभग 9: 35 बजे सूचना मिली कि भारी बारिश के कारण विष्णु घाट, सर्व नंद घाट दूधा धारी चौक पर बाढ़ की समस्या पैदा हो गई है , जिसमें चारधाम यात्रा पर आये हुए अनेक यात्रियों के फसने की संभावना है, जहाँ पर बचाव व् राहत दल पहुँच गया है l
जल पुलिस बचाव कार्य में जुटी हैl अभी अभी सूचना मिली है कि सरवानंद घाट पर 8 जानवरों के मरने की सूचना मिली है lअभी अभी यह भी सूचना मिली है कि सरवानंद घाट पर पुल के टूटने की वजह से भगदड़ की स्थिति हो गई है l बचाव कार्य प्रगति पर है l

By DTI