हरिद्वार,हर्षिता। हरिद्वार में बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल से एक मरीज के लापता होने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। कुछ ही देर में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें मरीज के भाई यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अस्पताल प्रशासन ने पहले भाई की मौत की सूचना दी और शव मांगने पर टालमटोल की गई।
इसके बाद मरीज को लापता बता दिया गया। इसके बाद मरीज के भाई शिकायत देने के लिए पुलिस के पास पहुंच गए। जब अस्पताल के भीतर खोजबीन शुरू हुई तो मरीज आईसीयू में सोता मिला। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सांस में सांस आई।

सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी संतोष पाठक (42) 25 अप्रैल को संक्रमित मिले थे। छोटे भाई अधिवक्ता अशोक पाठक ने उनको बाबा बर्फानी अस्पताल भर्ती कराया था। वह अस्पताल पहुंचे और प्रभारी डॉ. खगेंद्र कुमार से भाई के स्वास्थ्य की जानकारी मांगी। अशोक पाठक के अनुसार, अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें उनके भाई शामिल हैं।

By DTI