अम्बाला,डी टीआई न्यूज़।हरियाणा के अंबाला जिले में कार सवार बदमाश विवाहिता को किडनैप करके फरार हो गए। बदमाशों ने इससे पहले विवाहिता के पति पर डंडे – बिंडे और लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया। वारदात पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे-344 स्थित कक्कड़ माजरा के निकट पेट्रोल पंप पर घटी।

दरअसल, महिला ने पहले पति को छोड़ दूसरे से लव मैरिज की थी। जिसकी वजह से पहले वाली ससुराल पक्ष के लोग खफा थे। शहजादपुर थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किडनैपिंग समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पेट्रोल पंप की CCTV फुटेज खंगलाने में जुटी है।
पंजाब के गरिया (होशियारपुर) निवासी जमालदीन ने बताया कि उसके ममेरा भाई जुम्मा ने 6 माह पहले बहिराम निवासी न के साथ लव मैरिज की थी। जतुन की पहले भी मुराद अली के साथ शादी हुई थी। पहली शादी से जतुन के पास 4 साल की एक बेटी भी है।

न व जुम्मा की लव मैरिज से जतुन के पहले ससुराल वाले खुश नहीं थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि कल रविवार को दोपहर 2 बजे वह जुम्मा और जतुन के साथ बाइक पर पंजाब से उत्तराखंड के लिए निकले थे। रात को चंडीगढ़ रुके, वहां से सोमवार रात ढाई बजे निकल पड़े थे।

कक्कड़ माजरा के पास रोका रास्ता

शिकायतकर्ता ने बताया कि सुबह साढ़े 4 बजे वे कक्कड़ माजरा (शहजादपुर) के पास रोजी पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां पीछे से एक गाड़ी आई और ड्राइवर ने गाड़ी उनकी बाइक के आगे अड़ा दी। उन्होंने अपनी बाइक रोक ली। गाड़ी से 5 व्यक्ति उतरे और डंडे और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। जुम्मा के सिर में गंभीर चोटें आई।

किडनैप करके ले गए बदमाश

मालदीन ने बताया कि हमलावरों ने जतुन को जबरदस्ती गाड़ी में गिरा लिया। जाते वक्त हमलावरों ने अपना नाम शाम, दारु, सराजू, बशीर व नूरसैन बताया और धमकी दी कि जन को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। तुमसे जो हो कर लेना उसने घायल अवस्था में जुम्मा को CHC शहजादपुर में भर्ती
उसने घायल अवस्था में जुम्मा को CHC शहजादपुर में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल अंबाला सिटी रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 148/149/323/341 व 365 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By DTI