(परविन्दर कौर)जालन्धर के आधीन 5 तहसीलों तथा 14 सब तहसीलों में अधिकारियों द्वारा आज काम पूरी तरह से ठप्प कर दिया गया। यह हड़ताल 8 मई तक जारी रहेगी। पंजाब रैवन्यू आफिसर्स ऐसोसिएशन के प्रधान गुरदेव सिंह धम्म ने कहा कि रैवन्यू अधिकारियों के खिलाफ विजीलैंस झूठी FIR दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश कर रही है जबकि पंजाब सरकार की ओर से क्लीन चिट मिल चुकी है। मगर फिर भी विजीलैंस अधिकारी जानबूझ कर परेशान कर रहे है। प्रधान गुरदेव सिंह धम्म ने कहा कि रैवन्यू अधिकारियों की सुरक्षा को दरकिनार कर उन्हे विजीलैंस तथा पुलिस केस में उलझाया जाता है और एक्ट को दरकिनार कर अपील, रवीजन तथा संशोधन के बावजूद मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।
इसी तरह 29 अप्रैल को भी बरनाला पुलिस की ओर से नायब तहसीलदार, कानूनगो तथा पटवारी द्वारा वसीके का कब्जा न दिलाने के मामले भी पर्चा दर्ज किया गया है जोकि सरेआम धक्केशाही के संकेत हैं। बैठक में मौजूद अन्य अधिकारियों ने कहा कि किसाने के मुद्दे पर भी तहसीलदार फीलड में जाते हैं मगर उनके पास कोई भी सरकारी वाहन या सुरक्षाकर्मी नहीं होते, जिससे जान का खतरा बना रहता है। प्रधान गुरदेव सिंह धम्म ने कहा कि पंजाब में कोरोना महामारी को लेकर हालात काफी खराब हैं। ऐसे में इस हड़ताल दौरान सभी अधिकारी कोरोना संबंधि हर ड्यूटी करेंगे। जिसमें कोई भी लापरवाही न बरतने के लिए भी कहा गया है।