हरिद्वार,हर्षिता।वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहे लोगों की जान बचाने के लिए हरिद्वार पुलिस तैयार हो गई है। इसके लिए एक स्पेशल पुलिस टीम बनाई गई है। जिसमें उन पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, जो कोरोना से लड़ रहे लोगों को प्लाज्मा डोनेट कर उनकी जान बचाएंगे। 24 पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है।
देर रात जारी की गई सूची में एलआईयू प्रभारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट (ओ पॉजिटिव), रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा (ओ पॉजिटिव), इंस्पेक्टर विपिन चंद पाठक (ए पॉजीटिव), राकेंद्र सिंह कठैत (ओ पॉजीटिव), मौ. अकरम निरीक्षक यातयात रूड़की (ओ पॉजीटिव), उप निरीक्षक सुनील रावत व मेहराजुद्दीन का (बी पॉजीटिव), हेड कांस्टेबल गिरजेश त्रिपाठी (ओ पॉजीटिव), फायरमैन संतोष कुमार, आरक्षी पंकज व आशीष (ए पॉजीटिव), आरक्षी कुलदीप, अनिल व ललित मेहरा (ओ पॉजीटिव), महिला आरक्षी अंजू शर्मा व रीना का (एबी पॉजीटिव), आरक्षी प्रवीण (ओ पॉजीटिव), अशोक तिवारी व इंद्र सिंह का (बी पॉजीटिव), जितेंद्र (ओ पॉजीटिव), एलआईयू में तैनात गणेश कोठारी(एबी पॉजीटिव), अमित गिरी, विनोद कुमार व बारबर हबीबुल्ला(बी पॉजीटिव) ब्लड ग्रुप हैं। पुलिसकर्मी प्लाज्मा देकर लोगों की जान बचाने के लिए तैयार हैं मंगलवार को बहादराबाद के एक पुलिसकर्मी ने प्लाज्मा डोनेट भी किया है।