देहरादून, हर्षिता। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए भारी बारिशका अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी जिले में गुरुवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों के लिए भी चेतावनी जारी की है। इन जिलों में विशेष एहतिहात बरतने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को सचेत किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र दून ने राज्य में अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी करते हुए सभी 13 जिलों के लिए अलग-अलग श्रेणी का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर और पौड़ी जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा दून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट और हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग के साथ ही उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का ये अलर्ट जारी किया है।

कोटद्वार और बनबसा में भारी बारिश

अगला लेख

कोटद्वार में 24 घंटे में 277 मिमी. बारिश, चंपावत के बनबसा में 206 मिमी., कालाढूंगी में 203 मिमी. रिकॉर्ड की गई। अल्मोड़ा के भैंसियाछाना, टनकपुर, ज्योलीकोट, नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी, यमकेश्वर, खटीमा, पंतनगर में भी 100 एमएम से अधिक ब पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड की गई।

By DTI