अपने अतीत को सोचना बंद करें

जो हो गया सो हो गया अब ऐसा कुछ करें की आपका वर्तमान खराब न हो.।

लोग क्या सोचते हैं ?

दूसरे आपके बारे मे क्या सोचते हैं ये आपका विषय नहीं है। इस तरह ध्यान न दें।

चीजों को समय दें

क्यंकी समय लगभग सबकुछ सही कर देता है, इसलिए समय दें कुछ चीजे समय के हाथ मे होती हैं।

किसी से तुलना न करें

दूसरों से अपने जीवन की तुलना न करें न ही किसी को जज करें, आप नहीं जानते की कौन किस परिस्थिति से गुजर रहा है।

ज्यादा न सोचें

यह ठीक नहीं होता क्यूंकी हर चीज आपके अनुकूल हो ये जरूरी तो नहीं। जिसने हमे बनाया है कुछ निर्णय उसके भी हो सकते हैं।

खुश रहें

क्यूंकी किसी ने आपकी खुशी का ठेका नहीं ले रखा है सिवाय आपके, खुद को खुश रखना तुम्हारी ज़िम्मेदारी है।

मुस्कुराएं

क्यूंकी दुनिया की सारी समस्याओं के स्वामी सिर्फ आप नहीं हैं, मुकराए !!

समझदार दोस्त बनाएँ

जैसी संगत वैसी रंगत, दोस्त कम बनाएँ लेकिन समझदार दोस्त बनाएँ जो आपका उत्साहवर्धन करें।

By DTI