हरिद्वार, हर्षिता। देवभूमि को नशा मुक्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

लगातार पकड़ में आ रहे नशे के कारोबारी

चरस की तस्करी करते हुए दबोचे 02 नशा तस्कर

650 ग्राम अवैध चरस , इलैक्ट्रानिक तराजू व ₹7200 नगदी बरामद

माननीय मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल कर रही है।

इसी क्रम में झबरेडा पुलिस द्वारा साबतवाली रोड से अभियुक्त हसीन को 300 ग्राम अवैध चरस, इलैक्ट्रानिक तराजू व नगदी ₹7200 के साथ व अभियुक्त जयपाल को 350 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. हसीन पुत्र शकील निवासी कस्बा झबरेडा हरिद्वार
  2. जयपाल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम साबतवाली झबरेडा जिला हरिद्वार

बरामदगी

  1. अवैध चरस 650 ग्राम
  2. इलैक्ट्रानिक तराजू 01
  3. नगदी 7200 रुपये

पुलिस टीम
1- श्री अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष झबरेडा
2- उ०नि० रविन्द्र कुमार
3- हे० का० अबुल हसन
4- का० मुकेश
5- का० रणवीर

By DTI