कोटद्वार डीटीआई न्यूज़। आज मैं अरविंद नेगी उर्फ लिटिल जब कोटद्वार से ग्राम सभा, मंझोला,मलधार जयहरीखाल पहुंचा तो अखबारों और शोशल मीडिया में प्रचारित प्रसारित कि उत्तराखंड में वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 20000 रुपए प्रधानो के खाते में डाल दिया है उत्सुकता बस मैंने अपनी ग्राम सभा प्रधान श्रीमती, महेश्वरी देवी से बात करी तो प्रधान जी ने बताया पंचायत मंत्री जी आये थे और दो डिब्बे कैमिकल छिड़काव के देकर गये हैं और साथ ही कुछ ग्राम पंचायत भवन के लिए बेड और बिस्तर लाने की बात कहकर गये हैं
अब में अरविंद नेगी माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी से विनम्र निवेदन करता हूं कि आप अपने स्तर से जांच करवाईये कि जब वैश्विक महामारी नियंत्रण के लिए आनन फानन में 20000 रुपये आवंटित हुए तो अभी तक स्थानीय ग्रामीणों को राहत क्यूं नहीं मिली खंड विकास अधिकारियों को जवाब तलब किया जाए और इस 20000 फंडिग का पूर्ण स्वामित्व ग्राम प्रधानों को दिया जाए खंड विकास अधिकारी पंचायत मंत्री के कंधों पर बंदूक रखकर इस वैश्विक महामारी में भी गिद्ध दृष्टि जमाए बैठे हैं इस वैश्विक महामारी पीड़ित ग्रामीणों के लिए आवंटित सरकारी धन पर और इसमें ब्लाक प्रमुखो की मौन स्वीकृति है जो कि इस वैश्विक महामारी में एक निंदनीय और अमानवीय कृत्य है धन्यवाद।