रुड़की,इमरान देशभक्त।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की घोषणा के तहत जलभराव की समस्या से छुटकारा पाने हेतु नालों के निर्माण कार्य के लिए नगर निगम अधिकारियों व नगर निगम की सर्वे टीम द्वारा सर्वे का कार्य प्रारंभ कराया गया है।मुख्यमंत्री की नई घोषणाओं के अंतर्गत नए नाला निर्माण कार्य,जोकि सलेमपुर से इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए निकलेगा व एक नाला निर्माण कार्य कृष्णा नगर गली नंबर-20 में पीडब्ल्यूडी द्वारा रोक दिया गया था,उसको पनियाला से होते हुए निकाला जाएगा,जिससे कि जलभराव की समस्या से निजात पाई जा सके,साथ ही अन्य जिन-जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या आ रही हैं उन स्थानों का सर्वे कार्य शुरू करा दिया गया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा की गई की घोषणा के तहत सलेमपुर,कृष्णा नगर में नए नालों के निर्माण कार्य के सर्वे का निरीक्षण मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा व जेई रविंदर द्वारा नगर निगम की सर्वे टीम के साथ किया गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रुडकी नगर में कई दशकों से जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई थी,जिसे लेकर उन्होंने चुनाव पूर्व किए गए अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से समाधान करने का वादा किया था और इस पर गत वर्ष लोकडाउन के चलते बेहतर ढंग से कार्य भी किया गया,जिसके अंतर्गत पूरे नगर निगम क्षेत्र के नालों की बेहतर ढंग से सफाई की गई तथा नालों में जमी कई-कई फीट तक सील्ट को बाहर निकाला गया।

उन्होंने कहा कि ऐसी नालों की सफाई इससे पूर्व कभी नहीं हुई,यही वजह रही कि पूर्व में नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नगरवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ाःउन्होंने कहा कि पांच-छह फीट तक नालों की सफाई का कार्य उनके द्वारा किया गया था और इस बार भी बेहतर ढंग से नालों की सफाई का कार्य किया जाएगा,ताकि आने वाले बरसात में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े।इस अवसर पर मौके पर पार्षद धीरज सिंह उर्फ डिंपल,पार्षद पति संजय कश्यप आदि मौजूद रहे।

By DTI