Loksabha Election News Hindi: देहरादून,हर्षिता उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होना है। ऐसे में प्रचार के लिए अब 31 दिन ही शेष हैं, लेकिन कांग्रेस हरिद्वार और नैनीताल संसदीय सीट पर अभी तक प्रत्याशी भी तय नहीं कर पाई है।उत्तराखंड में भाजपा आम चुनाव का कार्यक्रम जारी होने से पहले ही सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। इसके विपरीत कांग्रेस सिर्फ तीन सीटों पर उम्मीदवार तय कर पाई है। हरिद्वार और नैनीताल सीट पर टिकट अब तक नहीं हुए हैं।

इस बीच 20 मार्च से उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशियों के पास हरिद्वार और नैनीताल में प्रचार के लिए अन्य के मुकाबले काफी कम समय बचेगा।

हरिद्वार का टिकट हरीश रावत और करन माहरा के बीच फंसा हुआ है, यहां हरीश रावत अपने पुत्र वीरेंद्र रावत के लिए पैरवी कर रहे हैं, लेकिन माहरा कम से कम वीरेंद्र रावत के नाम पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

दूसरी तरफ नैनीताल में यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, रंजीत रावत, महेंद्र पाल, प्रकाश जोशी कई दावेदार होने से पार्टी फैसला नहीं ले पाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मुताबिक शेष टिकटों पर अब 19 मार्च के बाद ही फैसला होने की संभावना है।

By DTI