देहरादून/हरिद्वार, हर्षिता। भावना पांडेय के बसपा में शामिल होने के बाद पार्टी के भीतर असंतोष और तीन बार के विधायक हरिदास के भाजपा में जाने से उथल-पुथल मच गई। बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह के मुताबिक पार्टी हरिद्वार लोकसभा सीट पर भावना पांडेय की जगह अब नया प्रत्याशी मैदान उतारेगी।
हरिद्वार सीट पर स्थानीय की बजाए पर्वतीय मूल की नेता को प्रत्याशी बनाने के विरोध के चलते पार्टी हाईकमान ने इसका संज्ञान लिया, जिसके बाद बीएसपी ने सियासी समीकरणों और असंतोष के चलते कैंडिडेट बदलने पर विचार शुरू कर दिया है।
चर्चा है कि भावना पांडेय ने बसपा से तीन दिन में ही इस्तीफा दे दिया है। भावना पांडेय ने बताया कि वह अब लोकसभा चुनाव लड़ने की बजाए भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए प्रचार करेंगी।