हरिद्वार, हर्षिता। कब्जे से सट्टा पर्ची पैन डायरी व कुल नगद 2730/-₹ बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध कार्यों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से 02 अभियुक्तों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए सट्टा सामग्री व नगदी के साथ दबोचा गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
1-रॉकी पुत्र वीरपाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार से सट्टा पर्ची,पैन, डायरी व नकद 960/₹ , और 2-इकरार पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
मु0अ0स0-360/2024 अनुसार धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सट्टा पर्ची पैन डायरी नगद 1770/ रुपए बरामद किए ओर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

By DTI