पिरान कलियर,हर्षिता,अस्लाह सप्लायर्स पर हरिद्वार पुलिस का धावा
कलियर पुलिस व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही
अवैध अस्लाह और एम्यूनेशन के साथ 02 को दबोचा
सप्लायर्स के कब्जे से 02 पिस्टल, 03 तमंचे और कारतूस बरामद
मंगलौर में युवक की हत्या के बाद अस्लाह सप्लायर्स को चिन्हित करने के लिए निर्देश दिए गए थे, जल्द कुछ और बड़े खुलासे होने की संभावना है- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल
कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में युवक की नृशंस हत्या के बाद अवैध अस्लाह सप्लाई होने की बात सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद क्षेत्र में अवैध अस्लाह हथियार आदि का व्यापार व खरीद फरोक्त करने वालो को चिन्हित कर ठोस कार्यवाही हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए थाना कलियर और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने गोपनीय सूत्रों से सूचना संकलित कर दिनांक 2 मई 2024 को चैकिंग कर 02 सप्लायर्स को दबोचते हुए उनके कब्जे से दो पिस्टल, तीन तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद किए।
पूछताछ में जानकारी हुई की आरोपी साहिल व आसिफ लंबे समय से अवैध अस्लाहो की तस्करी का काम कर रहे है। अवैध अस्लाहों की खरीद फरोख्त में कुछ अन्य नाम भी प्रकाश में आए है जिनकी गिरफ्तारी एवम् अन्य अवैध अस्लहो की बरामदगी हेतू टीम लगातार प्रयास कर रही है।
पकड़े गए आर्म्स सप्लायर्स का विवरण-
1- आसिफ पुत्र मकसूद निवासी रामपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की
2-साहिल पुत्र मुरसलीन निवासी भारत नगर उस्मान मस्जिद के पास कोतवाली गंगनहर रुड़की