(परविन्दर कौर)भोला ड्रग मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री मजीठिया की बोलती बंद करने वाले ईडी के डायरेक्टर निरंजन सिंह की बोलती जालंधर नगर निगम ने की बंद । दरअसल हुआ यह कि निरंजन सिंह के घर के बाहर वाली गली बहुत टूट गई थी और निगम ने इसकी मरम्मत के बहाने इसे पूरा ही तोड़ दिया । निगम ने इसे सिर्फ पूरी तरह तोड़ा ही नहीं बल्कि करीब 1 महीने तक इसे ऐसे ही अधूरा छोड़ दिया । निगम के इस रवैए से नाराज निरंजन सिंह ने अपना गुस्सा फेसबुक के जरिए उतारा है।उन्होंने जालंधर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारी और नेता वैसे तो जालंधर शहर को किसी पश्चिमी देश के शहर जैसा बनाने का दावा करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जालंधर की सड़कें आज भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है अपने घर के आसपास की सड़कों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसकी शिकायत इलाके के लोग और वह खुद भी कई बार नगर निगम के अधिकारियों को कर चुके हैं लेकिन बावजूद इसके जिस सड़क को बनने में महज 2 दिन लगने चाहिए थे वह पिछले कई महीनों से इतनी बुरी हालत में है कि लोगों का घर से बाहर जाना और वापस घर आना मुश्किल हो चुका है गौरतलब है कि ईडी के यह डायरेक्टर निरंजन सिंह जो कई नेताओं और बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपने शिकंजे में लेकर उनकी बोलती बंद कर चुके हैं आज खुद नगर निगम की कारगुजारी से इतने हताश है कि उन्हें दिल का बयान सोशल मीडिया पर लिखकर करना पड़ रहा है

By DTI