हरिद्वार, हर्षिता।आज सायंकाल कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा बताया गया कि एक कांवड़िया निकट पेट्रोल पंप गंगा ब्रिज के ऊपर चढ़ गया है फायर यूनिट रुड़की द्वारा तत्काल आवश्यक उपकरण जाल आदि लेकर घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर देखा तो एक व्यक्ति पुल के ऊपर काफी आगे चला गया था जो की जनता के काफी समझाने पर भी नीचे नहीं आ रहा था फायर यूनिट के कर्मचारी बिना देरी किए हुए ऊपर पुल पर चढ़े एवं उक्त व्यक्ति को समझा बूझाकर किसी तरह पकड़कर नीचे उतारा उक्त व्यक्ति कांवड़ियों की वेशभूषा में नशे में लग रहा था तथा मानसिक रूप से भी कमजोर प्रतीत हो रहा था उक्त व्यक्ति को सकुशल नीचे उतरने पर मौके पर मौजूद जनसमूह द्वारा फायर यूनिट के कर्मचारियों के जोखिमपूर्ण कार्यों की दिल खोलकर प्रशंसा की गई l

उक्त व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू करने के उपरांत थाना सिविल लाइन कोतवाली के सुपुर्द किया गया l

टीम मे-

लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा राजेश कुमार चालक नरेंद्र सिंह तोमर फायरमैन सुरेश कुमार फायरमैन अभिषेक राज

By DTI