नई दिल्ली, दिव्या टाइम्स इंडिया: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली दिग्गज कंपनी जोमैटो ने एक बड़ी डील का ऐलान किया है। जोमैटो ने बुधवार को बताया कि वह फिनटेक फर्म पेटीएम के मूवी और इवेंट टिकटिंग कारोबार को 244.2 मिलियन डॉलर या 2048 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने वाली है। टिकट कारोबार में फिल्मों के अलावा खेल आयोजनों और संगीत समारोहों के टिकट भी शामिल हैं।

इस डील की जानकारी पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने भी दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस कारोबार की जोमैटो को बिक्री होने के बावजूद अगले 12 महीनों में टिकट पेटीएम के ऐप पर ही बुक किए जा सकेंगे। इस डील के बाद जोमैटो के कारोबार का दायरा बढ़ जाएगा। बता दें कि अभी तक जोमैटो खानपान के उत्पादों की आपूर्ति से जुड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है। लेकिन अब अगला उसके पास शो टिकटों की बुकिंग का कारोबार भी आ जाएगा।

जोमैटो ने एक शेयर खरीद समझौते के माध्यम से इस अधिग्रहण की योजना बनाई है। इसके तहत वन 97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडयरी ओटीपीएल और डब्ल्यूईपीएल में जोमैटो ओसीएल की पूरी हिस्सेदारी हासिल कर लेगी। इसके बाद ओटीपीएल और वीईपीएल, दोनों खाद्य वितरण कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां बन जाएंगी। इसके अतिरिक्त जोमैटो प्रेफेंशियल अलॉटमेंट के जरिए ओटीपीएल और डब्ल्यूईपीएल में प्राइमरी निवेश करेगी। बता दें कि हाल ही में एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ने जोमैटो में दो प्रतिशत से थोड़ी अधिक हिस्सेदारी 4,771 करोड़ रुपये में बेच दी।

By DTI