हरिद्वार, हर्षिता।अखिल विश्व पाल क्षत्रिय महासभा के प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित अधिवेशन में लखनऊ उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस कर रही प्रियंका सिंह पाल को राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष घोषित किया गया. श्री मति विभा पाल को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, श्री मति चंपा देवी पाल हिमाचल व कटनी मध्य प्रदेश से श्रीमती पूर्णिमा पाल को मध्य प्रदेश का अध्यक्ष घोषित किया गया।
मंच को महिला अखाडा की अध्यक्ष जगत गुरु शंकराचार्य श्री श्री त्रिकाल भवन्ता, श्री लोकपाल सिंह,माननीय पूर्व न्यायाधीश की पत्नी श्रीमती कमलेश पाल,श्रीमती आभा सिंह पत्नी श्री डी सिंह, DIG पुलिस, व श्री मति सचि सिंह आदि ने आयोजन को सम्बोधित किया.


उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री सतीश पाल, रुड़की से राजिंन्द्र पाल, देव राज पाल, अभिषेक पाल, नितिन पाल, हिमाचल से anand पाल राकेश पाल, सम्भल से दिनेश पाल महावीर पाल, हरियाणा से टी पी सिंह, चंदेल, व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष होसिला पाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अनिल पाल, व महामंत्री सुरेंद्र पाल ने भी सम्बोधित किया.
अधिवेशन में रुड़की मोहनपुरा से भारती पॉल को हस्तशिल्प द्वारा नारी सशक्ति करण के लिये,फेरुपुर से विधि पाल व सहारनपुर से रिया पाल को खेल कूद में सम्मानित कर प्रसस्ति प्रमाण पत्र दिए गये.
आदि शकराचार्य त्रिकाल भवनता ने समस्त हिन्दू समाज को नारी उत्थान के लिये प्रेरित किया तथा धर्मचार्य के रूप में ना सिर्फ आध्यात्मिक वरन शैक्षिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में बढ़चढ के अपनी सशक्त भूमिका निभाने व सांस्कृतिक मूलयों की समझ व रक्षा के लिये काम करने का आह्वान किया. उन्होंने धर्म को और अधिक व्यापक बनाने व महिलाओ के सम्मान को अति महत्व पूर्ण बनाने पर बल दिया
संचालन स्वामी विजय सनातन व विकास पाल ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम के आयोजन में पार्षद लोकेश पाल, व युवा पाल महासभा के अध्यक्ष विपुल क्षत्रिय का विशेष योगदान रहा. भोजन की व्यवस्था कृता पाल, व अतिथियों के सम्मान हेतु सौरभ सिंह की भूमिका रही.

By DTI