नई दिल्ली,एजेंसी।ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर-मध्य रेलवे ने इस महीने 16 स्पेशल ट्रेनों को बहाल करने, दो नई विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने और दो ट्रेनों के फेरे बदलने का फैसला किया है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच लॉकडाउन लगने के चलते यात्रियों की कम संख्या देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था.

लेकिन अब राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवाजाही बढ़ने से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को फिर से बहाल करने का फैसला किया है. इस बीच, जून के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर-मध्य रेलवे ने इस महीने 16 स्पेशल ट्रेनों को बहाल करने, दो नई विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने और दो ट्रेनों के फेरे बदलने का फैसला किया है.

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच लॉकडाउन लगने के चलते यात्रियों की कम संख्या देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. लेकिन अब राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवाजाही बढ़ने से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को फिर से बहाल करने का फैसला किया है. इस बीच, जून के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.भारतीय रेलवे (Indian Railways) 9 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को सियालदह-बीकानेर जं दुरंतो स्पेशल ट्रेन (02287) और 11 जून अगले आदेश तक बीकानेर जंक्शन-सियालदह दुरंतो स्पेशल ट्रेन (02288) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार से चलाएगा
.NCR डिवीजन में कुल 12 स्पेशल ट्रेनें बहाल की जाएंगी. इनमें कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली (02033), नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल (02034), ग्वालियर भोपाल (04198), भोपाल-ग्वालियर (04197), लखनऊ जं- आगरा फोर्ट (02179), आगरा फोर्ट लखनऊ जं (02180), आगरा फोर्ट-अजमेर जंक्शन (04195), अजमेर जंक्शन-3 -आगरा फोर्ट (04196), झांसी-आगरा कैंट (01807), आगरा कैंट-झांसी (01808), ईदगाह -बांदीकुई (01911), और बांदीकुई-ईदगाह (01912) शामिल है.
उत्तर-मध्य रेलवे ने प्रयागराज और आनंद विहार टर्निमल के बीच स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है. प्रयागराज से गाड़ी संख्या 04127, प्रत्येक शुक्रवार, दिनांक 11 जून से 18 जून तक चलेगी. वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 04128, प्रत्येक शनिवार, दिनांक 12 जून से 19 जून तक चलेगी. इसमें सामान्य श्रेणी के 9, स्लीपर श्रेणी के 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1 और एसएलआरडी के 2 डिब्बे शामिल हैं.
इस बीच, NCR डिवीजन द्वारा 6 राजधानी स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. भुवनेश्वर-नई दिल्ली (02823) 11 जून, 14 जून, 17 जून और 18 जून को रद्द है, जबकि नई दिल्ली भुवनेश्वर (02824) को 12 जून, 15 जून, 17 जून और 19 जून को रद्द किया गया है.
5 से 6 दिन के अंदर 100 नई ट्रेनें
रेलवे की सारी ट्रेनें कब पटरी पर आएंगीं और अन्य सेवाएं कबतक बहाल होंगी…. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी पीक से पहले हम लगातार ट्रेन सेवाएं बढ़ा रहे थे और एक समय 1500 ट्रेनों तक पहुंच गए थे. अप्रैल में देश में 1500 ट्रेनें चलाई जा रही थीं.

लेकिन कोरोना की पीक और पाबंदियों के कारण ट्रेनें कम करनी पड़ी. अभी 889 ट्रेनें चल रही हैं और अगले 5 से 6 दिन के अंदर 100 नई ट्रेनें चलाने का प्लान है. उन्होंने कहा कि मील्स ऑन व्हील्स (Meals on Wheels) और आईआरसीटीसी फूड के जरिये यात्रियों को खाना उपलब्ध कराया गया है.

By DTI