देहरादून, हर्षिता। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे के खुलने का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे  के उद्धाटन के लिए दो तारीखें तय की गई हैं। पहले फेज के एक्सप्रेस-वे (अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक) का 17 या 20 दिसंबर को उद्धाटन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं रोड शो भी हो सकता है। उम्मीद जताई जा रह है कि इसके बाद एक से दो हफ्ते में ही देहरादून से भी  एक्सप्रेस-वे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे।

By DTI